कारगिल एक ऐतिहासिक जगह है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए तो अगर आप कभी कारगिल आएं तो वॉर मेमोरियल को जरूर देखें साथ ही कुछ और भी जगहें देखने लायक हैं।

वैसे तो कारगिल की पहचान खासतौर से भारत-पाकिस्तान युद्ध ही है, लेकिन यहां ऐसी भी कुछ जगहें हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं। जब कभी आप यहां आएं, तो इन जगहों को देखना मिस न करें।

कारगिल वॉर मेमोरियल

कारगिल स्थित, द्रास युद्ध स्मारक इंडियन आर्मी द्वारा 1999 में कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों की याद में बनाया गया है।

यहां एक थिएटर भी है, जिसमें अमिताभ बच्चन की आवाज में कारगिल युद्ध की पूरी कहानी सुनायी जाती है।

द्रास, जम्मू-कश्मीर राज्य के कारगिल जिले में स्थित भारत की सबसे ठंडी जगह है। जिसे लद्दाख का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है

द्रास घाटी

सितंबर से अक्टूबर से मध्य यहां का तामपान 23 डिग्री के आसपास रहता है तो ये समय एकदम बेस्ट होता है इस घाटी को घूमने के लिए।

रंगदुम मोनेस्ट्री लद्दाख के कारगिल जिले के जंस्कार में नेशनल मॉन्यूमेंट का दर्जा हासिल करने वाला रंगदुम बौद्ध मठ (गोंपा) देखने वाली एक खूबसूरत जगह है।

इस मठ में बौद्ध धर्म से जुड़ी दुलर्भ तस्वीरें, मूर्तियां व पांडुलिपियां मौजूद हैं। लद्दाख में बौद्ध धर्म के प्रचार में इस मठ में सदियों से रहने वाले भिक्षुओं का बहुत बड़ा रोल है।

सुरु घाटी सुरु घाटी खूबसूरत और बेहद शांत जगह है। चारों ओर बिखरी प्राकृतिक सुंदरता को देखने का एक अलग ही आनंद है।

सुरु घाटी लद्दाख की ऐसी जगह है जहां पहुंचकर आपको जन्नत में होने का एहसास होगा। घाटी में लगभग 25000 लोग रहते हैं,  जिन्हें तिब्बती और बौद्ध धर्म समुदाय का वंशज माना जाता है