वादियों की आगोश में 'क्वीन ऑफ हिल्स', प्राकृतिक सौंदर्य ऐसा जैसे धरती पर उतर आई हो जन्नत

पर्वतों और चट्टानों से घिरा केम्पटी फॉल्स समुद्र तल से लगभग 4500 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है। ये एक झरना है जो प्रकृति की अनदेखी खूबसूरती का दीदार कराता है।

करीब 40 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरता ठंडा पानी अलग ही सुकून देता है। मसूरी आने वाले यात्रियों के लिए केम्पटी फॉल पिकनिक स्पॉट के रूप में बेहद मशहूर है।

दलाई हिल्स और बुद्धा टेम्पल दोनों एक ही जगह है। यदि आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो दलाई हिल्स जरूर जाएं।

वहीं नीचे उतरने पर बुद्ध का एक खूबसूरत सा मंदिर भी है। जहां पहुंचकर अलग ही शांति और सुकून का एहसास होता है।

सुरकंडा माता मंदिर काफी ऊंचाई पर स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब दो से तीन किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है, जिसके लिए समय के साथ भरपूर एनर्जी की भी जरूरत होगी।

ऊपर पहुंचकर जबरदस्त धूप के साथ हाड़ कंपा देने वाली ठंड का एहसास होगा। इसलिए गरम कपड़े पहन कर ही जाएं।

मसूरी से सुरकंडा माता मंदिर जाते समय रास्ते में ही धनोल्टी है। यहां की ठंड भी आपको दांत किटकिटाने पर मजबूर कर देगी।

धनोल्टी में इको पार्क है, जिसका टिकट 50 रुपये का है। इस पार्क में हरियाली, सुंदर नजारे और बच्चों के लिए झूले मिलेंगे।

यदि आप एडवेंचर एक्टिविटी और स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो धनोल्टी आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है