सफर के लिए आपको कई विकल्प मिल जाएंगे, लेकिन अगर शांत और सुंदर जगह के साथ ही दिल की धड़कन को तेज कर देने वाले रोमांचक सफर का इरादा है तो भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की सैर पर निकलें
आइए जानते हैं भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन के बारे में, कहां है स्थित और क्या है यहां की खासियत।
महाराष्ट्र में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं। आर्थिक राजधानी मुंबई से बाहर नेचर का लुत्फ लेने के लिए लोग खंडाला, पंचगनी, महाबलेश्वर, नासिक जा सकते हैं।
इस जगह का नाम माथेरान हिल स्टेशन है, जहां छुट्टियों को यादगार बना सकते है।
माथेरन हिल स्टेशन महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है।
मुंबई से 92 किमी की दूर और पुणे से 121 किमी दूर इस हिल स्टेशन पर यात्री सड़क और रेल मार्ग के जरिए पहुंच सकते हैं
सफर का पूरा आनंद लेने के लिए टॉय ट्रेन का चयन कर सकते हैं, जो नेरल से माथेरान के बीच चलती है।
पुणे से माथेरान पहुंचने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इसके लिए मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे लेना बेहतर रहेगा।
टॉय ट्रेन सवारियों को घुमावदार रास्तों और खाई के बीच से होकर माथेरान बाजार के बीच स्थित रेलवे स्टेशन तक पहुंचाती है