हिमाचल प्रदेश फेमस हिल स्टेशनों के साथ-साथ ऑफबीट पहाड़ी जगह के लिए भी फेमस है।

शिमला-कालका हाइवे पर कसौली के पास पड़ती बड़ोग जगह हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है

बड़ोग घूम आएं - Barog

ऐसी दिलचस्प जगह पर भला कौन नहीं जाना चाहेगा। यहां का मौसम साल भर ठंडा रहता है और मजेदार बात तो ये है, यहां आप खूब सारी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

धर्मकोट में घूमें

धर्मकोट हिमालय पर्वतमाला के बीच बसा एक आकर्षक हिप्पी गांव है। धर्मशाला और मैक्लोडगंज के करीब स्थित ये हिल स्टेशन देखने में बड़ा ही हसीन लगता है

ये ऑफबीट हिल स्टेशन है, जहां आपको बेहद ही कम होटल और व्यावसायिक दुकानें देखने को मिलेंगी। यहां कुछ ही होमस्टे और छोटे-छोटे कैफे मौजूद हैं।

परवाणू

कभी आपने परवाणू के बारे में सुना है? शायद आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो इस जगह के बारे में बहुत कम जानते होंगे।

परवाणू की हरी-भरी हरियाली और तो और प्राकृतिक नजारे इस जगह पर चार-चांद लगा देते हैं। यहां जाने का सबसे सही तरीका है, आप कालका तक आएं और यहां से परवाणू के लिए ट्रेन लें, जो आपको 4 घंटे दूर पड़ेगी।

नाहन, हिमाचल का कम एक्सप्लोर किया जाने वाला हिल स्टेशन है, यहां के नजारे लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

नाहन के हरे-भरे घास के मैदान पहाड़ों से घिरे हुए हैं और पुराने मंदिरों, झरनों, झीलों और घुमावदार पगडंडियों से घिरी ये पहाड़ी जगह दिमाग और शरीर को मानों रिचार्ज कर देती है।

करसोग घाटी हिमाचल प्रदेश के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। ठहरने के लिए आपको कई होटल, खाने के लिए कई दुकानें देखने को मिल जाएंगी। भीड़ का तो यहां नामों-निशान तक नहीं है।