लद्दाख घूमना (Ladakh Tour) कई लोगों का सपना होता है. अगर आप सस्ते में ट्रिप पूरी करना चाहते हैं तो हाल लद्दाख घूमने का परफेक्ट टाइम है. आप वहां जाकर कम बजट (Low Budget Trip) में घूम कर आ सकते हैं
लद्दाख (Ladakh) घूमना कई लोगों का सपना होता है. कुछ बाइकर्स बाइक पर बैठकर मनाली लेह हाइवे से होते हुए लद्दाख घूमना पसंद करते हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि लद्दाख घूमने के लिए ये महीना सबसे बढ़िया क्यों होता है? ये मौसम लद्दाख में घूमने के लिए बेहतरीन माना जाता है.
लद्दाख घूमने के लिए फरवरी-मार्च का महीना इसलिए अच्छा माना जाता है क्योंकि लद्दाख में अभी पयर्टन का ऑफ सीजन रहता है
जिसके चलते आपको होटल, एयर टिकट से लेकर टैक्सी तक के लिए आपको कम पेमेंट देना होगा.
इसलिए अगर आप कम बजट में लद्दाख घूमना चाहते हैं तो इस ट्रिप के बारे में प्लान बनाया जा सकता है.
वैसे तो लद्दाख में टूरिस्ट साल भर मौजूद रहते हैं, जिस वजह से लद्दाख की सड़कों पर काफी ट्रैफिक भी देखने को मिल जाता है
हालांकि फरवरी-मार्च के सीजन में टूरिस्ट कम होने के चलते यहां ट्रैफिक इतना नहीं होता है. ऐसे में आप आराम से लद्दाख घूम सकते हैं.
लद्दाख में घूमते समय आपको खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए. यहां मिलने वाला खाना थुकपा और जौं से बनने वाली बियर चांग को पीने से परहेज करें.
ऐसा कहा जाता है कि इससे तबियत बिगड़ जाती है. इसके अलावा आप अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए ऑक्सीजन का जरूर ख्याल रखें. लद्दाख में कई जगह हालात ऐसे होते हैं कि वहां ऑक्सीजन की कमी होने लगती है.