वैसे तो उड़ीसा लोगों के बीच जगन्नाथ पुरी मंदिर के लिए खासतौर से मशहूर है लेकिन इसके अलावा भी यहां काफी कुछ है देखने लायक।

अगर आप यहां टूर्नामेंट देखने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यहां की इन जगहों को देखने के लिए भी थोड़ा वक्त निकाल लें। जो आपके उड़ीसा ट्रिप को बना सकती हैं मजेदार और हमेशा के लिए यादगार।

अस्तारंग बीच का नजारा सनसेट के टाइम और ज़्यादा ख़ूबसूरत हो जाता है। यहां के लोकल लोगों के लिए तो ये एक पिकनिक स्पॉट है

ओडिशा/उड़ीसा के पुरी में बसे अस्तारंग गांव को लोग 'फिशिंग विलेज' के नाम से भी जानते हैं। यह बीच पूरी से 60 किलोमीटर दूर वे ऑफ बंगाल के नजदीक है।

तेन्सा उड़ीसा की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। तेन्सा उड़ीसा का एक हिल स्टेशन है। जो राउरकेला से 110 किमी. की दूरी पर है।

चारों तरफ से हरे-भरे पहाड़ से घिरा हुआ ये हिल स्टेशन समुद्र तल से 3,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां पहुंचकर आप एकदम रिफ्रेश हो जाएंगे।

चन्द्रागिरी उड़ीसा के ऑफबीट प्लेसेज में से एक है। जिसे उड़ीसा के मिनी तिब्बत के नाम से जाना जाता है। क्योंकि यहां 200 से ज्यादा तिब्बती निवास करते हैं

यहां एक मोनेस्टी है। यहां आकर ऐसा सुकून का एहसास होता है कि यहां से जाने का ही मन नहीं करता। तो इसे भी अपने लिस्ट में शामिल कर लें।

उड़ीसा में बीच ही नहीं पहाड़ भी हैं और इन पहाड़ों से बहते खूबसूरत झरने भी। इन्हीं में से एक है बरेहपानी। ये झरना उड़ीसा के मयूरभंज जिले सिमलीपल नेशनल पार्क में है।

अगर आपको एडवेंचर और प्रकृति के बीच होना पसंद है तो आपको उड़ीसा के सटकोसिया की सैर बिल्कुल मिस नहीं करनी चाहिए।