मनाली से 40 किमी दूर है सिस्सू गांव ज्यादातर लोग मनाली घूमने की प्लानिंग में ही सिस्सू जाने को भी शामिल कर लेते हैं।
ऎसी जगहों की शुरुआत सिस्सू नाम के गांव से करें। चलिए इस गांव से जुड़ी अनोखी बातों को जानें
सिस्सू आकर आपको बेहद सुंदर नजारा तो दिखेगा ही लेकिन सुंदर सा वाटर फॉल देखने का मौका भी आपके पास होगा।
सिस्सू वॉटरफॉल आपका दिल जरूर जीतेगा, इस बात की गारंटी पूरी है। लेह-मनाली राजमार्ग पर यह वॉटरफॉल आपको मिल जाएगा।
यहां पर एक सुंदर झील भी है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
सिस्सू एक ऐसी जगह है जहां तापमान अक्सर बेहद अच्छा रहता है। सर्दी के मौसम में तो सुबह का तापमान शून्य से 2 डिग्री और रात में माइनस 10 डिग्री सेल्सियल तक रहता है।
जबकि गर्मी में भी ये तापमान बेहद सुहावना लगता है। तब यह तापमान 32°C और 13°C के बीच होता है
सिस्सू आकर ट्रेकिंग का मजा भी जरूर लेना चाहिए। नीलकंठ महादेव ट्रेक और कुगती पास ट्रेक आपको हमेशा याद रहेंगे।