आपने कभी करीब से डॉल्फिन देखा है? अब इसके लिए विदेश जाने की जररूत नहीं है.

भारत में ही कई ऐसी शानदार जगहें हैं, जहां आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इन जगहों के बारें में..

घूमने जाने की बात होती है तो गोवा का नाम सबसे पहले आता है. बीच, नाइट क्लब, नाइट लाइफ और खानपान के लिए यह जगह बेस्ट मानी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि गोवा जाकर आप डॉल्फिन को करीब से देख सकते हैं.

यहां सुबह-सुबह पालोलेम बीच, कोको बीच, कैवेलोसिम बीच, सिंक्वेरिम बीच, मोरजिम बीच पर समुद्र की लहरों में डॉल्फिन को देखने काफी मजेदार होता है.

महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसी जगहे हैं, जहां जाकर आप डॉल्फिन की रोमांचक कलाकारियां देख सकते हैं. मुंबई से करीब 227KM दूर दक्षिण में बसा दापोली ऐसी जगह हैं,

जहां समुद्र की लहरों में डॉल्फिन जोड़ों की अठखेलियां देखने को मिलती हैं. मुरुद बीच, तारकरली बीच, कुरावदे बीच, दाभोल बंदरगाह पर भी यह नजारा देखने को मिलता है.

लक्षद्वीप में आप वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां  डॉल्फिन को करीब से  देखने का मौका मिलता है.

सुबह-शाम समुद्र की लहरों के साथ छलांग लगाते डॉल्फिन को देख आपको मजा आ जाएगा. लक्षद्वीप में यह नजारा अगत्ती आइसलैंड, कदमत आइसलैंड और बंगाराम आइसलैंड में भी देखने को मिलता है.

ओडिशा भी आपको डॉल्फिन को करीब से देखने को मौका देता है. चिल्का लेक में डॉल्फिन को देखने देश-विदेश से सैलानी पहुंचते हैं.