अगस्त में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं? तो नैनीताल-मसूरी छोड़ भारत की इन ऑफबीट प्लेस पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। शांति और सुकून के पल बिताने के लिए ये जगह एकदम बेस्ट हैं।
पंगोट घूमने के लिए जाएं
ये उत्तराखंड का छोटा सा लेकिन बढ़िया हिल स्टेशन है और नैनीताल से करीबन 13 किमी की दूरी पर स्थित है। ये ऑफ बीट डेस्टिनेशन के रूप में भी काफी फेमस है
शहर जीवन की तनावपूर्ण चीजों से निकलकर आप यहां कुछ दिन आराम से बिता सकते हैं। यहां कैम्पिंग, ट्रेकिंग और जंगल सफारी जैसी कई मजेदार एक्टिविटीज भी होती हैं।
कौसानी नहीं देखा तो अब देखें
कौसानी जगह तो आपने कई बार सुनी होगी, ये प्लेस दिल्ली से और चंडीगढ़ से तो और भी ज्यादा पास पड़ती है
इसके अलावा आप यहां ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं। बैजनाथ मंदिर, पिन्नाथ, पिंडारी और सुंदरधुंगा ग्लेशियर भी कौसानी के पास के कुछ पॉपुलर ट्रेकिंग प्लेस हैं।
बिनसर में कहां घूमें
बिनसर के बारे में आपने शायद कभी ना सुना हो, लेकिन अगर आप किसी शांत और नई जगह का मजा लेना चाहते हैं, तो जरा इस प्लेस का नाम जरूर रट लें
यहां प्राकृतिक खूबसूरती से सराबोर कई जगह हैं, जैसे जीरो पॉइंट, कसार देवी मंदिर, बिनेश्वर महादेव, गोलू देवता का मंदिर। इन जगह पर आप दोस्तों के साथ मस्त फोटोग्राफी कर सकते हैं।
फागू में घूमने की जगह
अगर आप शिमला गए हैं, तो यकीनन आपने कुफरी भी जरूर देखा होगा।
यहां आपको राजसी हिमालय की चोटियां देखने को मिल जाएंगी। यहां घूमने के लिए कम से कम 3 दिन का समय जरूर लेकर आएं।