शीतलाखेत हिल स्टेशन 

अल्मोड़ा से 32 किमी की दूरी पर स्थित यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य और हिमालय की चोटियों के लिए जानी जाती है

शीतलाखेत हिल स्टेशन एक शांति और खूबसूरती से घिरा हुआ है, यह समुद्रतल से 5900 फिट की उचाई पर स्थित है |  

चारो और से से हिमालय से घिरा से हिल स्टेशन पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से काम नहीं | 

एडवेंचर के शौक़ीन लोगो के लिए ये हिल स्टेशन बहुत ख़ास है | यहाँ उत्तराखंड का सबसे प्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक और कौसानी बैजनाथ ट्रेक की शुरुवात होती है 

पिंडारी ग्लेशियर  ट्रेक की लम्बाई लगभग 11 किलोमीटर 

अगर आप शीतलालेख घूमने जाते है तो यहाँ शीतला माता मंदिर और सियाही देवी मंदिर जो प्राचीन मंदिरों में से एक है न जाना भूले | 

इस हिल स्टेशन पर घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून में होता है जहाँ शहरो में अत्यधिक गर्मी उसके उलट यहाँ काफी ठंडक होती है | 

शीतलालेख हिल स्टेशन  पब्लिक ट्रांसपोर्ट व अपने निजी वहां द्वारा बहुत आसानी से आया जा सकता है यह दिल्ली से केवल 370 km दूरी पर है |

यहाँ आपको रुकने के लिए रिसॉर्ट्स, गेस्ट हाउस व खूबसूरत होटल्स आसानी से मिल जायेंगे |

Medium Brush Stroke

2 दिन की छुटियों के लिए है बेस्ट "पर्यटक आज भी नहीं जानते" इस हिल स्टेशन के बारे में दिल्ली से केवल 1 घंटे की दूरी पर और जानने के लिए learn more क्लिक करें |