केरल भारत की एक बहुत ही शानदार जगह है, जहां आप हर तरह के एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।

वैसे तो केरल की हर एक जगह शानदार है, लेकिन आज हम ऐसी 5 जगहों के बारे में जानेंगे, जहां की खूबसूरती कराती है आपको जन्नत में होने का एहसास

त्रिवेंद्रम से सिर्फ 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोलवम यहां की एक बेहद खूबसूरत जगह है।

जहां आकर आप घूमने-फिरने के साथ पार्टनर के साथ अच्छा वक्त भी बिता सकते हैं। यहां वेल्लयानी झील, वलियाथुरा घाट, कोवलम आर्ट गैलरी, लाइट हाउस, करमना नदी, थिरुवल्लम परशुराम मंदिर समेत कई सारी जगहें हैं देखने लायक।

केरल के एलेप्पी को इटली के वेनिस शहर के तौर पर जाना जाता है। जहां की खूबसूरती का एहसास आपको यहां आकर ही होगा

एलेप्पी हरियाली और बैकवाटर के साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कुमारकोम पक्षी अभ्यारण्य, कुट्टनाद, वेम्बानाड झील जैसी कई जगहें हैं, जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए।

देश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व के तौर पर थेक्कडी मशहूर है। यह जगह केरल के जंगलों के बीचों-बीच स्थित है। इडुक्की बहुत ही शांत जगह है और नेचर, एनिमल लवर्स के लिए तो बेस्ट

केरल का सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन, जो कपल्स के बीच खासतौर से पसंद किया जाता है। दूर-दूर तक फैले चाय के बागान, धुंध से ढके पहाड़ों और मसाले से सुगंधित ताजी हवा आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। यहां पर आप मट्टुपेट्टी बांध, एराविलुलम राष्ट्रीय उद्यान, चाय के बागान आदि घूम सकते हैं।

बता दें कि कोच्चि को कोचीन के नाम से भी जानते हैं। कोच्चि को केरल की सबसे खूबसूरत जगह में गिना जाता है। कभी यह जगह मसाला व्यापार का केंद्र हुआ करती थी।