विदेश में छुट्टियां बिताना सभी को पसंद होता है, मगर ऐसी ट्रिप्‍स पर काफी खर्चा करना पड़ता है।

यहां हम आपको कुछ ऐसी विदेश यात्राओं के बारे में बता रहे हैं, जो भारत से जाने पर काफी सस्‍ती पड़ती हैं।

एडवेंचर लवर्स और बजट में यात्रा करने वालों के लिए नेपाल सबसे सस्‍ता इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है।

इससे ज्‍यादा और क्‍या कहें कि दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट यहां पर ही है। सबसे अच्‍छी बात है कि भारतीयों को नेपाल में एंट्री के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं पड़ती

इसका एक राउंड ट्रिप टिकट लगभग 10,200 रुपये से शुरू होता है।

दक्षिण एशियाई देशों में भारतीय लोग थाईलैंड को सबसे ज्‍यादा पसंद करते हैं। यहां के पर्यटन और धार्मिक स्‍थल यहां आने वालों को खूब आकर्षित करते हैं

बैंकॉक की हलचल भरी सड़कों से लेकर फुकेत और क्राबी के खूबसूरत बीचेस तक, थाईलैंड बजट यात्रा के लिए बहुत अच्‍छे है

यहां के राउंड ट्रिप टिकट 17,500 रुपए से शुरू होते हैं, अगर आप दो हफ्ते से कम समय के लिए जा रहे हैं, तो वीजा ऑन अराइवल मिलता है।

भारत से लगा हुआ एक द्वीप है श्रीलंका। इस देश की दूरी भारत से कुल 32 किमी है। श्रीलंका के खूबसूरत समुद्र तट, हरी-भरी हरियाली और प्राचीन मंदिर भारतीय पर्यटकों को बेहद पसंद आते हैं।

अगर आप जाना चाहते हैं, तो श्रीलंका से भारत के लिए सीधी फ्लाइट है , जिसमें राउंड ट्रिप टिकट 15,700 रुपये से शुरू होती है।