नीर वॉटरफॉल ऋषिकेश का सबसे बड़ा झरना है. इसे नीरगढ़ वॉटरफॉल भी कहा जाता है. यहां हर रोज बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने आ रहे हैं.

बद्रीनाथ हाईवे से दो किलोमीटर ऊपर यह नीर झरना स्थित है. यहां जाने के लिए मोटर मार्ग बना हुआ है.

इस झरने का ठंडा पानी और नहाने के लिए पर्याप्त स्थान होने के कारण यह नीर वॉटरफॉल कई लोगों के लिए पहली पसंद बना हुआ है

नीरगढ़ वॉटरफॉल दिल्ली से केवल 240 किलोमीटर दूर है 

यहाँ प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 30 रूपए का टिकट लगता है और विदेशी नागरिको के लिए 50

नीरगढ़ झरने जाने के लिए सबसे अच्छा समय मॉनसून के बाद है क्योंकि झरना इस वक्त अपने पूरे प्रवाह पर होता है |

नीरगढ़ के आस पास रुकने के लिए अच्छे अच्छे होटल व रिसॉर्ट्स है किफ़ायती रेटों में

नीरगढ़ झरना एक अनूठी जगह है जो आपक यादगार लम्हों में एक जरूर रहने वाला है

ऋषिकेश अपनी एक्टिविटीज - राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग आदि के लिए प्रसिद्ध है जिसका लुफ्त भी आप उठा सकते हैं