ये जगह नैनीताल से 51 किमी, हल्द्वानी से 72 किमी और दिल्ली से 343 किमी की ऊंचाई पर मौजूद है।
मुक्तेश्वर का नाम शिव के एक 350 साल पुराने मंदिर से मिलता है, जिसे मुक्तेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है।
मुक्तेश्वर मंदिर के ठीक पीछे एक और प्रसिद्ध आकर्षण है, चौली की जाली। आप चाहे प्रकृति प्रेमी हों या एडवेंचर के शौकीन, आपको इस जगह से यकीनन प्यार हो जाएगा।