जोजिला पास की गिनती भारत ही नहीं दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में होती है. ये राष्ट्रीय राजमार्ग 1D पर है और श्रीनगर से लेह को जोड़ता है.

ज़ोजिला पास रोड

पोलाची से वालपराई तक की सड़क पर 40 हेयरपिन मोड़ हैं। राज्य राजमार्ग 78 पर पोलाची से वालपराई पहुंचने में लगभग 2 घंटे लगते हैं।

वालपराई हिल रोड

स्पीति वैली रोड, हिमाचल

स्पीति वैली रोड इस ग्रह पर बची सबसे कठिन साहसिक सड़कों में से एक है। यह भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग में हिमालय पर्वत की ऊँचाई पर एक रेगिस्तानी पहाड़ी घाटी में स्थित है।

रोघी कल्पा क्लिफ रोड

 सकी औसत ऊंचाई 2,960 मीटर (9,711 फीट) है और यह किन्नौर जिले में एनएच-5 पर शिमला से 265 किलोमीटर (165 मील) आगे स्थित है ।

दरअसल यह सड़क नेशनल हाईवे 244 का हिस्सा है, जो चिनाब नदी के साथ जुड़ा है। बता दे इस बेहद खतरनाक सड़क के बारे में ऐथलीट मिक फ्लावर ने जिक्र करते हुए अप |

किश्तवर कैलाश रोड

दरअसल सिक्किम में मौजूद यह सड़क काफी घुमावदार है, जो इसे काफी खतरनाक बना देता है। बता दे यह सड़क समुद्र तल से 11,200 फिट की ऊंचाई से होकर गुजरती है।

थ्री लेवल जिगजैग रोड 

दरअसल यह सड़क माथेरान और नेरल को जोड़ती है। यूं तो यह सड़क काफी स्मूद है, लेकिन इतनी संकरी है की आप गाड़ी की स्पीड नहीं बढ़ा सकते। 

माथेरान-नेरल रोड

नाथू ला पास भारत के सिक्किम और दक्षिण तिब्बत में चुम्बी घाटी को जोड़ता है। बता दे इसे दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड माना जाता है।

नाथू ला पास

चांग ला पास

बता दे चांग ला पास लद्दाख को तिब्बत से जोड़ता है। दरअसल चांग ला पूरे साल बर्फ से ढंका रहता है। अगर आप यहां जा रहे हों तो मेडिकल किट और गर्म कपड़े जरूर... 

माउंट आबू 

माउंट आबू 

डैरासाल्बमाउंट आबू तक पहुंचने के लिए 28 km के दर्रे से जाना पड़ता है जो आबू रोड़ से शुरु होता हैं। बता दे यह सड़क कुछ जगहों पर बेहद खतरनाक हो जाती है