भारत का मालद्वीव 'वाटर विला' उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में टिहरी बांध में मिनी मालदीव कहे जाने वाली फ्लोटिंग हॉउस जैसी जगह है। जहां आपको दूर-दूर तक पानी दिखाई देगा और बीच में तैरता घर आपको एकदम मालदीव जैसा फील देगा।

टिहरी बांध में मौजूद मिनी मालदीव कहे जाने वाले इस फ्लोटिंग हॉउस पर घूमने के लिए लोगों में होड़ सी मची हुई है।

अगर आप मालदीव जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार यहां जरूर जाएं। शायद आपके लाखों के पैसे बच सकते हैं और 2 दिन में पूरा मालदीव का फील ले सकते हैं।

इसे गंगा नदी और भागीरथी नदी के ऊपर बनाया गया है। इसक जगह को 'फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स' के नाम से भी जाना जाता है।

यहां आप स्पेशल बोटिंग, बनाना राइड और पैरासेलिंग का भी पूरा मजा ले सकते हैं।

इसके अलावा भी यहां कई वॉटर एक्टिवटीज भी हैं, जहां आप एन्जॉय कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में यहां सबसे ज्यादा सैलानी घूमने के लिए आते हैं।

यहां आकर आप हवाई सफर से पहुंच सकते हैं। पास का हवाई अड्डा देहरादून हवाई अड्डा पड़ेगा, ऋषिकेश से आप बस लेकर भी यहां तक आ सकते हैं। इसके अलावा, देहरादून, मसूरी या फिर धनोल्टी-चंबा से भी यहां तक पहुंचा जा सकता है।