उत्तराखंड में टिहरी बांध में मिनी मालदीव कहे जाने वाली फ्लोटिंग हॉउस जैसी जगह है। जहां आपको दूर-दूर तक पानी दिखाई देगा और बीच में तैरता घर आपको एकदम मालदीव जैसा फील देगा।
इसके अलावा भी यहां कई वॉटर एक्टिवटीज भी हैं, जहां आप एन्जॉय कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में यहां सबसे ज्यादा सैलानी घूमने के लिए आते हैं।
यहां आकर आप हवाई सफर से पहुंच सकते हैं। पास का हवाई अड्डा देहरादून हवाई अड्डा पड़ेगा, ऋषिकेश से आप बस लेकर भी यहां तक आ सकते हैं। इसके अलावा, देहरादून, मसूरी या फिर धनोल्टी-चंबा से भी यहां तक पहुंचा जा सकता है।