लण्ढोर एक छोटा-सा शहर है जो मसूरी से सिर्फ 7 किमी. की दूरी पर स्थित है।
लण्ढोर को मसूरी का ताज भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये जगह मसूरी से भी ज्यादा ऊँचाई पर है।
मसूरी के इतने नजदीक बसे होने के बावजूद ये जगह बेहद शांत और खूबसूरत है।
लण्ढोर का नाम असल में ब्रिटेन के एक गाँव के नाम रखा गया है।
इसके अलावा ब्रिटिश भारतीय सेना ने यहाँ 1827 में घायल सैनिकों के इलाज के लिए जगह भी बनवाई थी।
लण्ढोर सेना के लिए एक महत्वपूर्ण स्टेशन बना हुआ है और इसलिए ये पूरा शहर छावनी क्षेत्र है।
वादियों में बसे लण्ढोर में देखने और महसूस करने के लिए असंख्य ऑप्शन्स हैं।
लण्ढोर में एक रास्ता ऐसा भी है जिसका आकर बिल्कुल 8 की तरह है। इस रास्ते पर एक खूबसूरत और बहुत पुराना चर्च है जिसे आपको देख लेना चाहिए।
लण्ढोर आने के लिए आपको किसी तय समय का इंतजार नहीं करना होता है। आप साल के किसी भी समय लण्ढोर आ सकते हैं। वैसे ज्यादातर लोग अप्रैल से जून के महीनों में लण्ढोर आना पसंद करते हैं।