करेरी झील, हिमाचल 

www.flightfare.co.in

हिमाचल प्रदेश में घूमने हेतु कई पर्यटक स्थल, झीले, ग्लेशियर तथा पर्वत चोटिया है। इनमे से एक है विश्व प्रसिद्ध करेरी झील।

यह झील एक ऐसा पर्यटक स्थल है जो पर्यटको को अपनी और सम्मोहित कर देता है। यह झील जिला काँगड़ा के धर्मशाला में स्थित है।

यह ट्रैक धर्मशाला से 9 किमी दूर घेरा गांव से शुरू होता है तथा समुद्र तल से 2,934 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

करेरी झील(Kareri Lake) के लिए ट्रैकिंग धर्मशाला के घेरा गांव से शुरू होती है। घेरा गांव धर्मशाला से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित है जहाँ पहुचने में 1 से 2 घंटे तक का समय लग जाता है।

करेरी झील एक साफ़ पानी की एक खूबसूरत झील है जिससे देखने प्रति वर्ष देश विदेश से लाखो पर्यटक आते है

यह ट्रैक पहला ट्रैक करने वालो व अनुभवी ट्रैकर्स के लिए एक आदर्श ट्रैक है। इस ट्रैक को किसी भी उम्र के व्यक्ति आसानी से कर सकते है 

दिसंबर के मौसम में यहाँ पर ठण्ड बहुत अधिक पड़ती है इस कारण ट्रैकर्स को सलाह दी जाती है की ट्रैक पर मई से अक्टूबर के बीच ही जाना चाहिए।

दिल्ली से करेरी झील की दूरी 500 की०मी० के लगभग है जहा हवाई, सड़क मार्ग से काफी आसानी से पहुंचा जा सकता है |