समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बता दें कि इन झीलों के पानी के स्रोत भूमिगत स्प्रिंग्स हैं
जंगल के बीच में यह 7 ताल मौजूद हैं. इसी वजह से इसका नाम सातताल पड़ा. राम ताल, सीता ताल, लक्ष्मण ताल, हनुमान ताल, सूखा ताल, नल दमयंती ताल और गरुड़ ताल इनके नाम हैं.
सत्ताल पहुँच कर आस-पास के स्थानों की सैर कर सकते हैं। इसके साथ ही सात झीलों के पास कैम्पिंग कर सकते हैं और वहां पर मछली पकड़ना और बोटिंग जैसे मज़ेदार गतिविधियों में भाग ले सकते हैं।