देहरादून में 'मिनी थाईलैंड' स्थित है। मिनी थाईलैंड के नाम से मशहूर इस जगह पर गर्मियों के मौसम में जाने का मजा दोगुना हो जाता है।

देहरादून में पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक गुच्चू पानी है। गुच्चुपानी को अंग्रेजों के जमाने में रॉबर्स केव कहा जाता था यानी डाकुओं की गुफा।

गुफाओं का रास्ता रहस्यमय होने के कारण अंग्रेज यहां पहुंच नहीं पाते थे और डकैत बच जाया करते थे।

हालांकि अब गुच्चुपानी पर्यटन स्थल बन चुकी है, जहां लोग घूमने आते हैं। गुफा की खास बात ये है कि यहां अंदर एक झरना है, जिससे गिरने वाला पानी नदी के रूप में पूरी गुफा में फैला है।

बारिश के दिनों में गुफा के अंदर का पानी अधिक गहरा हो जाता है। घुटनों तक पानी होने पर गुफा में चलने पर काफी सुकून और ठंडक महसूस होती है।

अगर आप गुच्चुपानी जाना चाहते हैं तो देहरादून रेलवे स्टेशन से रॉबर्स केव की दूरी लगभग 10 किलोमीटर की है, जहां महज आधे घंटे में पहुंच सकते हैं।

रेलवे स्टेशन के बाहर से टैक्सी ले सकते हैं। 100-150 रुपये में टैक्सी बुक करके जा सकते हैं। इसके अलावा शेयरिंग ऑटो से भी जा सकते हैं।

गुच्चू पानी के लिए आपको सड़क से 5 मिनट की दूरी पर पैदल चलना पड़ सकता है। अगर आप पैदल नहीं चलना चाहते तो रिक्शा कर सकते हैं।

गुच्चू पानी का टिकट 30 रुपये का होता है। प्रवेश द्वार से बाहर ही आपको किराए पर चप्पल मिल जाएगी,

जूते उतार कर ही अंदर जाएं क्योंकि पानी में आपके जूते भीग सकते हैं । किराये की चप्पल 10 रुपये में मिल जायेगी।